जसवंतनगर: वेयर हॉउस के सामने हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी
जसवंतनगर के वेयर हॉउस के पास सड़क हादसे में जीतपाल पुत्र भजनलाल निवासी बिहारी भटपुरा की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने हाईवे पर जा रहे जीतपाल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।