आकाश चंदानी पंचतत्व में हुए विलीन, नम आखों से दी गयी अंतिम विदाई नगर केवलारी क्षेत्र के जाने माने प्रतिष्ठि युवा व्यवहार के धनी मिलन सार हंस मुख स्वभाग के श्री आकाश चंदानी का आज दिन बुधवार को उनका निधन हो गया। आपके निधन की खबर लगते है केवलारी नगर क्षेत्र सहित परिजनो में शोक की लहर फैल गयी। नगर केवलारी में आपका मान सम्मान बहुत अच्छा था आप सभी लोगो से हंस मुख