माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के जगम्मनपुर गांव ने बढ़ती सर्दी को देख ग्राम प्रधान प्रज्ञा दीप गौतम के द्वारा गांव में जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई है,आज दिन शनिवार समय शाम 7:30 मिनट पर ही अलाव की व्यवस्था कर दी गई,क्योंकि आज पूरे दिन कोहरा रहा और लोग घरों में दूपक कर बैठे रहे,समाज सेवी विजय द्विवेदी ने कहा कि प्रधान प्रज्ञा दीप गौतम के द्वारा सराहनीय कार्य किया।