बागौड़ा: गुड़ामालानी स्टेट हाईवे पर चलती कार में आग लगी, शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका
Bagora, Jalor | Jul 20, 2025 गुड़ामालानी स्टेट हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। इससे कुछ ही देर में कार आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार- बागोड़ा थाना क्षेत्र के रावत फाटा गांव निवासी बरखत खान पुत्र सतार खान अपनी कार से बागोड़ा से रवाना होकर रावत फाटा के पास स्थित अपने घर जा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते मे कार में आग लग गई।