बुढ़ार: जैतपुर के रसमोहनी में भालू का आतंक, मालवाहक का तिरपाल फाड़ कुरकुरे खाए, वन विभाग की गश्त पर सवाल
जैतपुर के रसमोहनी में भालू का आतंक पिछले एक माह से लगातार जारी है।भालू रस मोहनी बजार के पास खड़े मालवाहक वाहन के तिरपाल को फाड़ कर उससे कुरकुरे खाया है। यह बात वाहन मालिक ने बताई है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। लोगों ने कहा वन विभाग को चाहिए को भालू को यहां से पकड़ कर जंगल में छोड़ दे। वीडीओ मंलगवार दोपहर 2 बजे सामने आया है।