फर्रुखनगर: भिवानी पुलिस को मिली सफलता, जमालपुर से स्विफ्ट गाड़ी में 39.48 ग्राम हेरोइन के साथ 4 गिरफ्तार
सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने हांसी से मादक पदार्थ हरोईन लेकर आ रहे चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।* *पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से 39.48 ग्राम मादक पदार्थ हरोईन बरामद कर एक स्विफ्ट गाड़ी को पुलिस कब्जे में लिया गया।* जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में मादक पदार्थ बचने का कार्य करने वाले आरोपियों को गिरफ्त