ठंड व गलन पर भारी पड़ रहा सुदिष्टपुरी में सुदिष्टबाबा के धनुषयज्ञ मेला मैं मेल प्रेमियों का उत्साह। आज रविवार को सुबह 10 बजे से ही धनुष यज्ञ मेला के तरफ जाने वाले हर रास्ते मेला प्रेमियों से जाम हो गए। यातायात प्रवाह ठीक करने में पुलिस और स्वयंसेवियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।बारह बजते-बजते बेतहाशा भीड़ मेले में उमड़ पड़ा। 24 चौक और 72 गालियों वाला मेला पूरी तरह