दनियावां: दनियावां सहित कई प्रखंडों के कार्यकर्ता बख्तियारपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अरुण साह से मिले
Daniawan, Patna | Nov 16, 2025 दनियावां सहित कई प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने बख्तियारपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक अरुण साह से मिलकर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया है। वही नवनिर्वाचित विधायक अरुण साह ने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाया है। अरुण साह ने कहा कि बख्तियारपुर विधानसभा महागठबंधन का गढ़ था। जहां से हमें जीत मिली है। जीत बख्तियारपुर विधानसभा की जनता व कार्यकर्ता कि जीत है।