बगीचा के पण्ड्रापाठ में रविवार की शांम लगभग 5 बजे वन विभाग के कर्मचारियाें काे सरकारी कार्य करने से राेक दिया गया ग्रामीणाें ने वन विभाग के कर्मचारियाें काे गाली गलाैज की और जांच स्थल से भगा दिया,वन विभाग के कर्मचारीयाें काे शिकायत मिली थी की पण्ड्रापाठ के सेंदवार में जंगल में किसी के द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।