हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में बाहरी लोगों के सत्यापन के दौरान 73 मकानों का सत्यापन, 22 मकान मालिकों पर ₹2,20,000 का जुर्माना
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। बाहरी नौकरों और किरायेदारों की पहचान के लिए चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 73 मकानों में जाकर पूछताछ की। 22 मकान मालिक ऐसे पाए गए जिन्होंने अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था इसलिए पुलिस ने सभी पर कुल 220000 का जुर्माना लगाया और सख्त हिदायत दी ।