चौथम: चौथम प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख नरेश प्रसाद बादल का निधन, अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़
चौथम प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख भूतौली मालपा निवासी नरेश प्रसाद बादल का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने पटना स्थित नेक्टर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। कुछ दिन पहले ही उन्हें पटना स्थित क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। उनके आकस्मिक निधन से पूरे खगड़िया जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरुवार की दोपहर एक बजे तक उनके शव यात्रा निकाला गया।