मांझी: महुई गांव के बांध पर मनरेगा मजदूरों पर सांप का हमला, बाल-बाल बची जान
Manjhi, Saran | Dec 29, 2025 महुई गांव के बांध पर काम कर रहे मनरेगा कर्मियों के बीच सोमवार की शाम उसे वक्त अफरा तफरी मच गई। जब अचानक एक रसल्स वाइपर सांप ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि सोमवार को करीब 3:00 बजे मजदूर बांध पर मिट्टी कार्य में जुटे हुए थे। इसी दौरान झाड़ियों की सफाई के क्रम में अचानक रसल्स वाइपर निकल आया और एक मजदूर को काटने के लिए उसकी ओर झपट पड़ा।