बावड़ी: पालड़ी राणावता के पास नीलगाय को बचाने में सीमेंट से भरा ट्रेलर पलटा, कोई हताहत नहीं
Baori, Jodhpur | Nov 26, 2025 पालड़ी राणावता से आसोप जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया। पाली से सीमेंट के कट्टे लोड कर पांचला गांव की ओर जा रहा ट्रेलर पालड़ी गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रेलर के सामने सड़क पर नीलगाय आ जाने से चालक ने उसे बचाने के प्रयास में वाहन मोड़ा, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे खेतों में पलट गया।