पिंडवाड़ा: मांडवाड़ा खालसा में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान गुजरात में हुई मौत, परिजन शव लेकर पहुंचे सरुपगंज के अस्पताल
सरुपगंज थाना क्षेत्र के मांडवाड़ खालसा में 3 दिसंबर को घायल अवस्था में मांडवाड़ा खालसा निवासी नाथूराम पुत्र रता जी पडा हुआ मिला था परिजन उसे इलाज के लिए गुजरात अस्पताल लेकर गए थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई परिजन शव को रविवार शाम करीब 4:00 परिजन शव लेकर सरुपगंज अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरुपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिय