कोटवा: घुरभरिया में मंगलवार को चार आवासीय घरों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
घुरभरिया में मंगलवार बारह बजे आग लगने से चार आवासीय घर व घर मे रखा लाखो रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। थानाध्यक्ष कोटवा प्रत्युष कुमार विक्की ने बताया कि आग से चनरदेव माझी,बागड़ माझी,जटा माझी व फुलदेव माझी का घर व घर मे रखा नगदी,आभूषण, कपड़ा,वर्तन व अनाज जल गया। घटना के समय सभी लोग हर में ताला लगा कर खेत मे मजदूरी करने गए थे,तभी अचानक सभी घरों मे आग लग गई।