गढ़बनैली जीएसए क्रिकेट ग्राउंड में कस्बा और गढ़बनैली के बीच चौथा लीग मैच खेला गया जिसमें गढ़बनैली की टीम पहले बैटिंग करते 20-20 क्रिकेट मैच में156 रन बना सकी जबाब में कस्बा की टीम ने मात्र तीन विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कस्बा टीम के कप्तान सीटू ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए एवं 31रन का सहयोग दिया 4 बजे जिन्हें मैं आंफ द मैच चुना गया।