तालबेहट कस्बे मे स्थित सैकड़ो वर्ष पुरानी मानसरोवर झील किनारे स्थित प्रसिद्ध हजारिया महादेव मंदिर के पास फैली गंदगी को लेकर प्रकृति रक्षक के सदस्यों ने सफाई की है,और स्वच्छता का संदेश दिया उक्त मामले में प्रकृति रक्षक के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया मानसरोवर झील की सफाई की गई और लोगों से मंदिर के पास गंदगी न फैलाने की अपील की गई है।