जोगापट्टी: योगापट्टी के फतेहपुर गांव में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
योगापट्टी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे अचानक लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस अग्निकांड में गांव निवासी हरेंद्र शाह के द्वार पर बने बखार में रखा धान, साइकिल सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीण कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वर्षों की मेहनत पलभर में नष्ट हो गई।