सीएनडी मैदान पर 51 कुण्डीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ सह संस्कार को लेकर गुरुवार करीब 12 बजे भव्य विराट कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भारी संख्या में भक्तों के साथ कलश यात्रा सीएनडी मैदान से मधुसूदन मंदिर तक गयी और वहां जल भरकर राम सहित हनुमान शिव पार्वती की झांकी निकाली।