छारदा बांडी टोंगरी में बांडी देवता जतरा के आयोजन को लेकर प्रार्थना सभा का आयोजन, प्रचार रथ रवाना।शुक्रवार शाम युवा नेता विकास कुमार महली ने बताया कि जल जंगल जमीन की रक्षा करने और आदिवासी संस्कृति को मजबूत करने के लिए 31 दिसंबर को ऐतिहासिक बांडी देवता जतरा का आयोजन किया जा रहा है।छारदा पंचायत के बांडी टोंगरी आज प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया ।