बावल: निर्माणाधीन मकान में मिला शव, नाक से खून निकला, शराब की बोतल मिली
Bawal, Rewari | Oct 21, 2025 रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। दीपावली के दीए जलाने गई एक महिला ने व्यक्ति को बेसुध हालत में पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। यह घटना बावल कस्बे की संत कबीरदास कॉलोनी में हुई। जानकारी के अनुसार धोबी घाट निवासी राजबीर की माता और भांजा बीती रात दिवाली के दीप जलाने के लिए निर्माणाधीन मकान में गए थे