सीहोर नगर: सीहोर की तनुश्री नागर बनीं डॉजबाल कप्तान, मंदसौर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगी नेतृत्व
सीहोर की तनुश्री नगर को संभाग की डॉजबाल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है वहा मंदसौर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय डॉजबाल प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करेंगे सीहोर की टीम कई वर्षों से जिला और राज्य स्तरीय डॉजबाल प्रतियोगिता में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है।