धनबाद में डालसा और आरोही नाट्य मंच ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। रणधीर वर्मा चौक पर नुक्कड़ नाटक और जागरूकता शिविर हुआ। लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनो ने कहा कि नशा समाज को अंदर से खा रहा है। कलाकारों ने नाटक से लोगों को नशे से बचने का संदेश दिया।