थाना क्षेत्र के गांव बम्हनीपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र कृपाशंकर ने शुक्रवार सुबह 11 बजे पुलिस से शिकायत की है। बताया उनके गांव में सरकारी खरंजा बन रहा है। लेकिन गांव के संजीव कुमार सविता पुत्र बेटालाल व सुनील पुत्र रम्मू सविता खरंजा को बनाने नहीं दे रहे हैं। दिनांक 8 जनवरी को उन्होंने रोका तो उक्त लोग मानने को तैयार नहीं है और झगड़ा पर आमदा हो जाते हैं....