डुमरांव: डुमरांव में वर्गफीट होल्डिंग टैक्स वसूली का विरोध, नागरिक संघर्ष समिति जारी करेगी खुला पत्र
Dumraon, Buxar | Apr 11, 2025 डुमरांव में वर्गफीट होल्डिंग टैक्स को वसूली बताते हुए पूर्व पार्षद धीरज कुमार ने नगर परिषद डुमरांव के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार की दोपहर दो बजे धीरज कुमार ने एक वीडियो जारी कर बताया कि होल्डिंग टैक्स के नाम पर वसूली की जा रही है। वसूली के नाम पर घर घर खींचे जा रहे जियो टैगिंग फोटो सहित घर घर लगाए जा रहे क्यूआर कोड का जनता विरोध भी कर रही है।