नवलगढ़: नवलगढ़ में कड़ाके की ठंड, खुले में रखा पानी जम गया, वीडियो आया सामने
नवलगढ़ क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जनजीवन के साथ-साथ किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। ठंड का असर इतना तेज रहा कि खुले में रखा पानी जम गया, जबकि गाड़ियों पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आई। खेतों में भी पाला जमने से फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है। मौसम के इस बदले मिजाज से किसान फसलों को लेकर खासे चिंतित नजर आ रहे हैं।