बायसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 स्थित विषाहरी गांव में मंगलवार देर शाम अचानक लगी भीषण आग में सात घर मिनटों में जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अपने घर से जरूरी सामान भी नहीं निकाल पाए। पानी की टंकी, अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर सहित सभी घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।पीड़ित परिवारों में अबूसाले, नसीम, सुजैद्दीन, इस्लाम, मतेबुल, जाबीर और शब्