बता दें कि लोहारू भिवानी निवासी सुरेंद्र यहां कश्मीरी कॉलोनी में रहता है। सुरेंद्र का कहना है कि बेटी की शादी के सिलसिले में वह परिवार सहित अपने गांव में गया हुआ था। पीछे से मकान बंद था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान को निशाना बना लिया। वापिस लौटे तो मकान के अंदर सामान अस्त व्यस्त था। पीछे गेट की तरफ दीवार की ईंट निकली हुई थी। उसी के जरिये चोर मकान में घुसे