रायपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल काला बरडा धाम के हाटकेश्वर महादेव मंदिर पर आययोजित की जा रही श्रीरामकथा में शनिवार को दोपहर बारह (12:00) श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा पंडाल में कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या संख्या महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। कथा के दौरान शिव-पार्वती के विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें दो बालिकाओं शिव व पार्वती बनाया गया।