हिसार: पुरानी सब्जी मंडी हत्याकांड: CCTV फुटेज से चौथा आरोपी सिद्धांत उर्फ काकू गिरफ्तार
Hisar, Hissar | Nov 23, 2025 हिसार की मोहल्ला डोगरान पुलिस ने पुरानी सब्जी मंडी पुल के पास युवक तुषार उर्फ रानू की हत्या मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी सिद्धांत उर्फ सिद्धार्थ उर्फ काकू, निवासी पटेल नगर, को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात 4 अक्टूबर 2025 को हुई थी, जब चार युवकों ने तुषार पर चाकू और पिस्टल के बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया।