मेदिनीनगर (डालटनगंज): किशुनपुर में व्यवसायी की छड़ सीमेंट का बकाया मांगने पर पिटाई, एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर में छड़ सीमेंट का बकाया पैसा मांगने पर युवा व्यवसायी शुभम क्रांति पिता जवाहर ज्योति की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना 1 में को सुबह 10:55 बजे हुई। इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज करा दी गई है। जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने शुक्रवार सुबह 10 बजे घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।