मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिपरी निवासी गुलशन कुमार की 24 वर्षीय पत्नी कृष्णा कुमारी की इलाज के दौरान शनिवार दोपहर करीब दो बजे में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कृष्णा ने 10 दिन पहले भूल से घर में रखा कीटनाशक खा लिया था। इसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था।