सरकाघाट: सरकाघाट में प्रवासियों को बांटे गए गर्म कपड़े
नरत्वम् एनजीओ ने सरकाघाट में दोपहर 1 बजे प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए गए क्यों कि मौसम के तब्दील होने से ठंड बढ़ रही है जिस कारण यह गर्म कपड़े वितरित किए । संस्था सदस्य पंकज नेगी ने बताया का डॉ. हर्ष के आदेशानुसार मानव सेवा का दिया संदेश दिया गया।