सीतापुर: आट गांव में इरशाद मिर्जा और इमरान मिर्जा से परेशान गांव वालों ने जिलाधिकारी को एप्लीकेशन देकर की शिकायत
जनपद के मिश्रिख ब्लाक के आट गांवों में इरशाद मिर्जा और इमरान मिर्जा से परेशान है गांव वाले लोगों ने जिलाधिकारी के दफ्तर पहुंच कर एक एप्लीकेशन देकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इरशाद मिर्जा और इमरान मिर्जा लगातार लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं परेशान कर रहे हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं उनके वाहनों को भी तोड़ देते हैं अधिकारी से शिकायत की है।।