गंगरार: श्री शारणेश्वर महादेव परम् धाम, गंगा मैया प्राकट्य स्थल पर भव्य श्रृंगार के साथ महा आरती का आयोजन किया गया
श्री शारणेश्वर महादेव परम् धाम, गंगा मैया प्राकट्य स्थल एवं भीष्म पितामह तपोस्थली पंचकुंड नागदी धाम में रविवार प्रातः आरती व श्रृंगार दर्शन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुए। स्वयंभू प्रकट भगवान श्री शारणेश्वर महादेव के दिव्य श्रृंगार दर्शन हेतु सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र धाम पहुंचकर भगवान के जयकारों से माहौल भक्तिमय बनाए रहे।