हमीरपुर: राजपूत महासभा ने हमीरपुर में आईजीएमसी में उपचाराधीन शौर्य ठाकुर की मदद की, लोगों से भी मदद करने की अपील की
राजपूत महासभा हमीरपुर के पदाधिकारियों ने गत दिनों आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन शौर्य ठाकुर के आर्थिक तंगी और सरकार द्वारा सरकारी तौर पर अस्पताल में दवाईयां और अन्य आवश्यक चिकित्सा संबंधी सामान की उपलब्धता न होने के कारण चर्चा में आने के बाद आर्थिक मदद भी की थी और अब अस्पताल में जाकर व्यक्तिगत तौर पर उस से व उसके माता पिता से मुलाकात करके हाल भी जाना।