सुसनेर: निपानिया जोड़ के पास ट्रक और फॉर्च्यूनर कार की टक्कर, कार में फंसे युवक को लोगों ने मुश्किल से निकाला
सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित निपानिया जोड़ के समीप ट्रक व फॉर्च्यूनर कार की ज़ोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार सोयत निवासी 28 वर्षीय मंगल बैरागी पिता शालग्राम बैरागी बुरी तरह से फंस गए। मोके पर पुलिस पहुंचा और यहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे हुए युवक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।