पीलीबंगा: पीलीबंगा कस्बे के वार्ड 22 में भामाशाह बाबा चेतराम की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
पीलीबंगा कस्बे के वार्ड 22 में आज गुरुवार को भामाशाह बाबा चेतराम की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह बाबा चेतराम ने श्री गौशाला सेवा समिति वार्ड चार के अध्यक्ष संजय मांडू को 11 बोरी खल का सहयोग गौवंश हेतु दिया। इसी प्रकार बेसरा गोवंश को हरा चारा खिलाने के लिए 23700 का बाबा भामाशाह चेतराम ने सहयोग किया।