मधुबनी: खजूरी नवटोली: चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या, एसपी ने दी जानकारी
रविवार संध्या 5:30 बजे के आसपास मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के खजूरी नवटोली में चाकू मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। मामले में रविवार रात 11:00 बजे मधुबनी एसपी ने विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें जानकारी दिया गया कि रविवार संध्या करीब 7:00 बजे नगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राजेश सहनी की हत्या चाकू द्वारा उसी के पड़ोसी हरि सहनी के द्वारा कर दी गई है ।