अंबिकापुर: अंबिकापुर शहर के पास अजीरमा बाजार में भीषण सड़क हादसा, आल्टो और थार की टक्कर, वाहन चालक बाल-बाल बचे
अंबिकापुर-बिश्रामपुर नेशनल हाईवे 43 पर अजीरमा बाजार के पास रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आल्टो कार और थार गाड़ी के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए और थार मौके पर ही पलट गई। हालांकि, इस भयावह दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और दोनों वाहनों में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।