कोल: अलीगढ़ में भाई की बारात में जाते समय बस में सवार किशोर का हुआ एक्सीडेंट, सिर धड़ से हुआ अलग, मातम में बदली खुशियां
Koil, Aligarh | Jun 22, 2025 दरअसल पूरी घटना जनपद हाथरस के मेंड़ू जंक्शन के पास की बताई जा रही है। जहां रविवार की दोपहर करीब 3 बजे अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके मकदूम नगर निवासी एक 12 वर्षीय किशोर की उस वक्त मौत हो गई जब वह अपने भाई की बारात में बस में सवार होकर हाथरस जा रहा था। इसी दौरान सिर खिड़की से बाहर होने पर दूसरी ओर से आई मेटाडोर ने उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया।