मालपुरा: पचेवर से पारली मार्ग पर बीच सड़क पर चलते ट्रेलर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू, टला बड़ा हादसा
शार्ट सर्किट से बीच सड़क पर चलते ट्रेलर में लगी आग। मालपुरा उपखण्ड के पचेवर से पारली मार्ग की है घटना। नही हुई कोई जनहानि। पालिका मालपुरा की दमकल ने आग पर पाया काबू।, आज गुरुवार की सुबह 5:30बजे की बताई जा रही है घटना