जामा प्रखंड इंडियन बैंक लक्ष्मीपुर शाखा में शुक्रवार 2 बजे शाखा प्रबंधक सुमित कुमार पंडित के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतका के आश्रित भदाई मरांडी को दो लाख का चेक सोपा गया।मृतक स्टेनशिला मुर्मू का विगत 4 जून को बीमारी के कारण देहांत हो गया था,जो जामा प्रखंड के सिमरा पंचायत अंतर्गत बांसजोरा गांव के निवासी थी।सभी बैंक कर्मी मौजूद थे।