चकरनगर: नगलाबंधा गाँव में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया, जमकर बांटी गई मिठाईयां
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।गोपाल दोहरे ने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने 26 नवंबर1949 को देश को विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान सौंपा था।संविधान को तैयार करने में संविधान सभा को 2 साल,11महीने और18दिन लगे थे, जिस पर कुल 64 लाख रुपये खर्च हुए थे। कप्तान सिंह दोहरे ने संविधान को विश्व का सबसे बड़ा बताया।