पेटरवार: तेनुघाट डैम पिकनिक स्थल के पास मिला खून से लथपथ शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
पेटरवार के तेनुघाट ओपी क्षेत्र के तेनुघाट डैम पिकनिक स्थल के पास खून से लथपथ एक शव पुलिस ने सोमवार को बरामद की है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जाता रहे है।समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि किसी अन्य जगह पर मार कर शव को फेंक कर फरार हो गया है उक्त बातें कि जानकारी ओपी प्रभारी भजन लाल महतो ने दिया।