सुनेरा थाना क्षेत्र में बीते दिन सुनेरा ब्रिज के पास बाइक से अपने पति के आ रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।महिला की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने करीब आधे घंटे तक हंगामा किया।आखिरकार समझाइश के बाद माना फिर उसके बाद कानूनी कार्यवाही शव परिजनों शव परिजनों को सोपा।