लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने ‘वीसीआर भरने वालो को पकड कर बांध दो और गाडी की हवा निकाल दो’ वाले बयान पर गुरुवार को पत्रकारों के सवाल करने पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी वीसीआर के नाम पर फर्जी वसूली कर रहे थे। उन्हें लालसोट में कुछ गांव वालो ने बिठा लिया था। जिसकी उन्होंने मुझे भी सूचना दी। मुझे भी वहां जाना पडा, वास्तव में वहां अवैध वसूल