बुधवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमरडा गाँव में हाइवा के धक्के से वृद्ध व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ जिसकी मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। मृतक का नाम भुनेश्वर मंडल(70) था। गुरुवार की सुबह पुलिस ने मामला दर्ज किया और दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। मुफस्सिल थाना के द्वारा हाइवा को जब्त किया गया है।