कुडई गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब की सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गुर्जर ने स्टॉप के साथ रेड कार्यवाही कर आरोपियों के घर के पास से 08 पेटी अवैध देशी मदिरा मसाला शराब एवं एक आरोपी संतोष लोधी पिता बाबू निवासी कुडई को गिरफ्तार किया जबकि उसका लडका आरोपी रवि पिता संतोष मौके से फरार हो गया आरोपी के कब्जे से करीब 08 पेटी शराब जप्त कर जांच शुरू की।