प्रतापपुर: जिले में अब तक 1,83,937.6 क्विंटल धान की खरीदी, ऐप व समिति मिलाकर कुल 3,515 टोकन जारी
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की किसान हितैषी नीतियों तथा कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी तिहार सुचारू रूप से जारी है। प्रशासन की सतत निगरानी और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के चलते उपार्जन केंद्रों में तुलाई, बारदाना, भुगतान तथा स्टाफ की उपलब्धता संतोषजनक है, जिससे किसानों को बिना किसी परेशानी के धान विक्रय करने में सहूलियत मिल रही